ताइवान में भूकंप के १०० झटके, जापान में सुनामी की चेतावनी !

तायपेय सिटी (ताइवान) – दक्षिण पूर्व एशिया के ताइवान देश में १७ और १८ सितंबर के दिन भूकंप के तीव्र झटके लगे । रविवार को ७.२, तो शनिवार को ६.४ रेक्टल स्केल पर भूकंप की तीव्रता प्रविष्ट की गई । पूर्व ताइवान के यूजिंग भाग में इस भूकंप के झटके लगे । भूकंप के कारण हुआलिन परिसर में अनेक घरों की बडी हानि हुई होती, तो भी जीवित हानि नहीं हुई । इस कारण जापान में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है । भूकंप का केंद्रबिंदु तैतुंग परिसर था ।

१. स्थानीय प्रसारमाध्यमों द्वारा दी जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि, अनेक इमारतें गिर गईं, रास्तों पर बडे गढ्ढे हो गए, एक पुल गिर गया तथा एक रेल पलट गई  ।

२. भूकंप के कारण डर का वातावरण होने से अभी भी लोग घरों के बाहर हैं ।

३. इसके पूर्व वर्ष २०१६ में आए भूकंप में १०० लोगों की मृत्यु हो गई थी, उसी प्रकार वर्ष १९९९ में आए ७.३ तीव्रता के भूकंप में लगभग २ सहस्र लोग मारे गए थे ।