नूंह (हरियाणा) – में खदान माफियाओं ने पुलिस पर आक्रमण किया । जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया । कुछ सप्ताह पूर्व यहां खदान माफियाओं ने पुलिस उपअधीक्षक पर ट्रक चढाकर उसकी हत्या कर दी थी । इस प्रकरण में ५ पहचाने गए लोगों पर तथा अन्य ४५ अनजान लोगों पर अपराध प्रविष्ट किया गया है ।
Haryana: Police team out to raid an illegal mining site attacked in Nuh, 50 unidentified people booked https://t.co/D0v5qo5Dml
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 10, 2022
पुलिस को जानकारी मिली थी कि, राजस्थान और हरियाणा सीमा पर स्थित बडेर गांव के पहाड पर अवैध खनन चल रहा है । यहां बडे बडे यंत्र लाए गए हैं । पुलिस के वहां पहुंचने पर उनके ऊपर आक्रमण किया गया । पुलिस ने अब वहां के यंत्र जप्त किए हैं । अपराधियों को बंदी बनाने के लिए दल की स्थापना की गई है ।
संपादकीय भूमिकायहां इसके पूर्व भी खदान माफियाओं द्वारा एक पुलिस उपअधीक्षक को जान से मारने के उपरांत भी उनके ऊपर कोई भी कार्यवाही न होने से पुन: ऐसी घटना हुई, यह ध्यान में आता है ! राज्य में भाजपा की सरकार होते हुए भी ऐसी स्थिति न आए, ऐसा भारतीयों को लगता है ! |