प्रिन्स चार्ल्स बने ब्रिटेन के नए राजा !

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु !

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ एवं प्रिन्स चार्ल्स तृतीय

लंदन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (आयु ९६ वर्ष) की ८ सितंबर को भारतीय समयानुसार रात्रि विलंब में स्कॉटलैंड में मृत्यु हो गई । महारानी एलिजाबेथ का पार्थिव स्कॉटलैंड से शाही रेलगाडी में बकिंघम पैलेस लाया जाएगा । आनेवाले १० दिन उसे रखकर १० वें दिन उनके पार्थिव पर अंत्यसंस्कार किया जाएगा । उनकी मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र प्रिन्स चार्ल्स नए राजा हुए हैं । वे अब ‘राजे चार्ल्स तृतीय’ नाम से जाने जाएंगे । उनकी पत्नी कैथरिन ‘डचेस ऑफ कॉर्नवॉल’ नाम से पहचानी जाएंगी । महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ३ बार भारत भेंट की थी । वर्ष १९६१, १९८३ एवं १९९७ में भारत दौरे पर वे आई थीं । गत ७० वर्षों से वे महारानी थीं ।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु पर जब विश्व में दु:ख व्यक्त किया जा रहा है, तब अर्जेंटीना में एक समाचारवाहिनी के सूत्रसंचालक ने महारानी की मृत्यु का आनंद मनाया । उसका नाम सैंटियागो कुनेओ बताया जा रहा है । इस संदर्भ में बने वीडियो में वह महारानी की मृत्यु पर तालियां बजाकर प्रसन्नता व्यक्त कर रहा है । वह कहता है, योग्य व्यक्ति की मृत्यु हुई है और वह वृद्ध स्त्री सबसे अंत के नरक में गई है । मैं अनेक वर्षों से रानी एलिजाबेथ की मृत्यु की प्रतिक्षा कर रहा था’ ।