इस्लाम के विरुद्ध जानकारी प्रसारित की, तो कार्यवाही करेंगे !

इस्लामी देशों द्वारा नेटफ्लिक्स एप को चेतावनी !

रियाध (सऊदी अरेबिया) – ‘गल्फ को ऑपरेशन’ देशों में सम्मिलित रहनेवाले देशों द्वारा अधिकृत निवेदन प्रस्तुत कर यह चेतावनी दी गई है कि नेटफ्लिक्स एप पर इस्लाम के विरुद्ध जानकारी प्रसारित करना बंद करें अन्यथा उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी । इन देशों में सऊदी अरेबिया, संयुक्त अरब अमिरात, बहरीन, कुवैत, ओमान तथा कतार समाविष्ट हैं । इस संदर्भ में नेटफ्लिक्स ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है ।

१. वर्ष २०२२ में ‘डिज्नी’ तथा ‘हॉटस्टार’ के ‘लाइटईयर’ मालिका के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया गया था । उसमें दो समलैंगिकों को चुंबन लेते हुए दिखाया गया था । इस्लामी देशों में समलैंगिकता अपराध है ।

२. वर्ष २०१९ में ‘नेटफ्लिक्स’ पर एक मालिका में सऊदी अरेबिया शासन पर टिप्पणी करने के पश्चात इन मालिकाओं के प्रक्षेपण पर प्रतिबंध लगाया गया था ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दुओं के मन में यह प्रश्न उपस्थित होता है कि भारत शासन यह कब कहेगा कि हिन्दू धर्म तथा देवताओं के विरुद्ध कुछ भी प्रसारित किया, तो कायर्वाही करेंगे !