भारतीय वंश की सुएला ब्रेवरमन ब्रिटेन की गृहमंत्री नियुक्त !

बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमन

लंडन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के चुनाव में भारतीय वंश के ऋषि सुनक का पराभव कर लिज ट्रस विजयी हुए । अब ट्रस ने ब्रिटेन की गृहमंत्री पद पर भारतीय वंश की महिला की नियुक्ती की है । इनका नाम है बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमन ! इसके पूर्व ४२ वर्षीय सुएला ने ब्रिटेन सरकार में अनेक पदों पर कार्य किया है । बोरिस जॉन्सन के नेतृत्ववाली सरकार में इसके पूर्व अटर्नी जनरल पद पर कार्यरत थीं ।

ब्रेवरमन के २ पुत्र हैं । वह मूलत: गोवा की हैं और उनकी माता तमिल हिन्दू हैं । उनकी माता मॉरिशस से ब्रिटेन गई थीं और पिता १९६० के दशक में केनिया से स्थलांतरित हुए थे । सुएला ब्रेवरमन ने केंब्रिज विद्यापीठ से विधि (कानून) की पदवी प्राप्त की है । उन्होंने वर्ष २०१८ में रॉयल ब्रेवरमन से विवाह किया है । वे बौद्ध धर्मीय हैं ।