भारतीय क्रिकेट खिलाडी को ‘खालिस्तानवादी’ कहने के कारण भारत सरकार की ओर से ‘विकिपीडिया’ को सूचना (नोटिस)!

अर्शदीप सिंह

नई देहली – ४ सितंबर को भारत तथा पाकिस्तान के मध्य हुई एशिया कप (चषक) क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत के सिक्ख धर्मी खिलाडी अर्शदीप सिंह के हाथों से एक कैच छूट गया । तत्पश्चात भारत की हार हुई । इस घटना के पश्चात सामाजिक माध्यमों द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों ने अर्शदीप को ‘खालिस्तानवादी’ कहकर दुष्प्रचार आरंभ किया । साथ ही ‘विकीपीडिया’ संकेतस्थल ने भी उनके विषय में इसी प्रकार की जानकारी प्रसारित की ।

अतः भारत के ‘केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना औद्योगिक मंत्रालय’ ने इस संदर्भ में विकिपीडिया को सूचना जारी की है । उसमें कहा है कि आपने अर्शदीप सिंह को खालिस्तानी संगठन के साथ कैसे जोडा ? सूचना एवं तंत्रज्ञान मंत्रालय के एक उच्च स्तरीय समिति की ओर से विकिपीडिया के अधिकारियों की जांच की जाएगी ।