‘कश्मीर प्रश्न में युद्ध पर्याय नहीं है, अपितु हमें तो शांति चाहिए !’ – पाकिस्तान प्रधानमंत्री के मगरमच्छ के आंसू

बाईं ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ एवं प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी

इस्लामाबाद – कश्मीर की समस्या पर हल निकालने हेतु युद्ध पर्याय नहीं है । हमें भारत के साथ जो सीमा विवाद है, उस पर हल निकालना है । हमें स्थायी रूप से शांति चाहिए । पाकिस्तान तथा भारत को व्यापार तथा अर्थकारण के क्षेत्रों में एक-दूसरे से स्पर्धा करनी चाहिए, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अमेरिका के हार्वर्ड विद्यापीठ में विद्यार्थियों से बातें करते हुए ऐसे मगरमच्छ के आंसू बहाए । वर्तमान में पाकिस्तान आर्थिक दिवालियापन की चौखट पर है । कंगाल पाकिस्तान को भारत से युद्ध करना असंभव होगा । उसका अर्थकारण सुधारने हेतु उसे विविध क्षेत्रों में भारत के साथ व्यापार करना है । कहा जा रहा है कि इस पार्श्वभूमि पर शरीफ ने यह वक्तव्य दिया है ।

संपादकीय भूमिका 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य पर भारत को विश्वास न करके उसके विरुद्ध आक्रामक नीति का अवलंब करना ही आवश्यक है !