न्यूयॉर्क में हिन्दू मंदिर के प्रांगण में महात्मा गांधी के पुतले (प्रतिमा) की तोडफोड

अब तक किसी को नहीं बनाया बंदी !

न्यूयॉर्क (अमरीका) – दक्षिण रिचमंड हिल में क्वीन्स काऊंटी के तुलसी मंदिर क्षेत्र में १८ अगस्त की मध्यरात्रि को महात्मा गांधी के पुतले की अज्ञातों ने तोडफोड की । तदुपरांत, हिन्दुओं के विरुद्ध द्वेष व्यक्त करने के लिए वहां की सडकों पर बडे अक्षरों में ‘ग्रैंडपाई’ और ‘डॉग’शब्द लिखे गए । ६ लोगों ने यह तोडफोड कर पलायन किया । इस प्रकरण में अब तक कोई भी पकडा नहीं गया है । पिछले दो सप्ताह में इस प्रकार के तोडफोड की यह दूसरी घटना है । ‘आक्रमणकारी तोडफोड करते समय हिन्दी में बोल रहे थे’, ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया ।

अमरीका में गांधी के पुतलों (प्रतिमाओं) की लगातार तोडफोड

इससे पूर्व जून २०२० में वॉशिंग्टन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर गांधी के पुतले (प्रतिमा) पर ‘स्प्रे पेंटिग’ की गई थी । तत्पश्चात्, दिसंबर में इस मूर्ति को पुन: क्षतिग्रस्त कर दिया गया । जनवरी २०२१ में कैलिफोर्निया के सेन्ट्रल पार्क में गांधी के पुतले को पुन: तोडा गया । इस वर्ष २६ जनवरी को वॉशिंग्टन में खालिस्तानियों ने गांधी के पुतले पर उनका झंडा फहराया था ।