मुजफ्फरपुर (बिहार) के एक गांव में अशोक चक्र के स्थान पर चांद और तारा वाला तिरंगा फहराया !

  • पुलिस ने किया अपराध प्रविष्ट

  • आरोपी का नाम घोषित करने से मना किया

अशोक चक्र के स्थान पर चांद और तारा वाला तिरंगा

मुफ्फरपुर (बिहार) – यहां के औराई गांव में फहराए गए तिरंगे में अशोक चक्र के स्थान पर चांद और तारा दिखाया गया । साथ ही इस ध्वज के समीप एक हरे रंग का ध्वज भी फहराया गया । पुलिस को जानकारी मिलने के उपरांत उन्होंने ध्वज उताकर अपराध प्रविष्ट किया है । पुलिस ने आरोपी का नाम घोषित नहीं किया, साथ ही प्रसार माध्यमों को नाम घोषित करने से मना किया । इस घटना के पीछे पूर्व सरपंच मुहम्मद इस्राइल के होने का आरोप भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री रामसूतर राय ने लगाया है ।

संपादकीय भूमिका

इस प्रकार का ध्वज किसने फहराया होगा, यह न समझने के लिए हिन्दू दूध पीते बच्चे नहीं हैं !