मदिना (सौदी अरेबिया) की मस्जिद को अपवित्र करनेवाले पाक के ६ नागरिकाें को कारावास का दंड

रियाध (सौदी अरेबिया) – पाक के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की सौदी अरेबिया के दौरे के समय मदीना की ‘मस्जिद-ए-नबावी’ नामक मस्जिद को अपवित्र करने के प्रकरण में सौदी अरेबिया ने पाक के ६ मुसलमान नागरिकाें को दोषी बताया है । इनमें से तीन को १० वर्षों का तो अन्य ३ को ८ वर्षों के कारावास का दंड सुनाया गया है । इसके साथ ही उनमें से प्रत्येक को ४ लाख २३ सहस्र रुपयों का दंड भी दिया गया है । प्रधानमंत्री शरीफ आने के उपरांत दोेषियों ने इस मस्जिद में ‘चोर चोर’, ऐसा कहते हुए शरीफ की पत्नी के विषय में भी आक्षेपार्ह घोषणा दी थीं । इसके साथ ही मंत्री शाहजैन बुगती के केश भी खींचे थे ।

संपादकीय भूमिका

भारता में किसी मंदिर को अपवित्र करने पर ऐसा दंड कभी दिया जाता है क्या ?