५ हिन्दू विद्यार्थियों को विद्यालय से किया निष्कासित !
सौजन्य : प्रभात खबर
गढवा (झारखंड) – यहा के मानपुर गांव में मुसलमानों की जनसंख्या ९० प्रतिशत है । यहां पर स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नामक सरकारी विद्यालय में हिन्दू विद्यार्थियों को प्रवेश देने से मना किया जा रहा है, साथ ही विद्यालय के हिन्दू विद्यार्थियों को विद्यालय से निकाला गया है । शिक्षणाधिकारी कामता प्रसाद ने कहा, ‘इस प्रकरण की जांच की जा रही है ।’
गाँव में मुस्लिमों की आबादी 90%, झारखंड के इस सरकारी विद्यालय में हिन्दू बच्चों को नहीं मिलता प्रवेश, 5 छात्रों का नाम काट कर निकाला: रिपोर्ट#Jharkhand https://t.co/3Hhik4u0yc
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 15, 2022
विद्यालय व्यवस्थापन समिति एवं प्रधानाध्यापक महताब अन्सारी का कहना है कि गांव की मुसलमान जनसंख्या ९० प्रतिशत होने से यहां केवल मुसलमान विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है । जिन विद्यार्थियों को विद्यालय से निकाला गया है, उन्हें छात्रवृत्ति मिली थी । यह पैसा विद्यालय का नादुरुस्त हैंडपंप सुधारने के लिए व्यय हुआ । इस कारण विद्यार्थियों ने हंगामा किया । इसलिए उन्हें विद्यालय से निकाला गया । (विद्यार्थियों का पैसा इस प्रकार व्यय करनेवाले विद्यालय व्यवस्थापन के विरोध में परिवाद प्रविष्ट कर संबंधितों को कारागृह में डाल देना चाहिए ! – संपादक)
संपादकीय भूमिका
|