मैंने भावुक होकर वापस किये अपने वेतन के २४ लाख रुपये ! – डॉ. लालन कुमार

सहायक प्राध्यापक डॉ. लालन कुमार

मुझप्फरपुर (बिहार) – यहां के नीतीश्वर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. लालन कुमार की कक्षा में पिछले २ वर्ष ९ मास एक भी विद्यार्थी न आने के कारण उन्होंने इस कालावधी के २३ लाख ८२ सहस्र २२८ रुपयों का संपूर्ण वेतन धनादेश (cheque ) के रूप में महाविद्यालय को वापस किया था ।

इस पर स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने अब कहा है कि, मैंने मेरा स्थानांतर करने के लिए ६ बार आवेदन दिया था; पर उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई । इसलिए मैं दु:खी था । मैं कोई भी निर्णय लेने की स्थिति में नहीं था । मैने भावुक होकर यह निर्णय लिया था । मैंने किए हुए सभी वक्तव्य को वापस ले रहा हूं ।