नई देहली – उजागर हुआ है कि चीनी भ्रमणभाष प्रतिष्ठान ‘विवो’ ने राजस्व टालने के लिए अवैध पद्धति से ६२ सहस्र ७४६ करोड रुपए चीन को भेजे । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह जानकारी दी है । ‘विवो’ द्वारा चीन को भेजी गई धनराशि, भारत में उसके कुल कारोबार का आधा अर्थात १ लाख २५ सहस्र १८५ (१,२५,१८५) करोड रुपए है । वर्ष २०१८ से २०२१ की समयावधि में भारत छोडकर चीन गए हुए ३ चीनी नागरिक और एक चीनी नागरिक की छानबीन के समय ‘विवो’ द्वारा राजस्व की अनदेखी करना उजागर हुआ । इन सब लोगों के नाम पर भारत में २३ प्रतिष्ठान हैं । इन चारों को नितीन गर्ग नामक लेखापाल द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया था ।
'#Chinese smartphone company #Vivo was involved in huge hawala transactions,' says ED
Read more here: https://t.co/Wn97QbG8eK
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) July 8, 2022
संपादकीय भूमिकासहस्रों करोड रुपए का राजस्व भरे बिना वे रुपए चीन को भेजने तक क्या भारतीय तंत्र सो रहा था ? क्या सूचना तंत्र इसकी जानकारी लेते हैं कि कितने और विदेशी प्रतिष्ठान ऐसा कर रहे होंगे ? |