कुवैत में नौकरी का लालच दिखाकर बेची गई केरल की ४ महिलाओं का छुटकारा

नई देहली – कुवैत में नौकरी का लालच देकर बेची गईं ४ महिलाओं को कुछ सामाजिक संगठनों ने किये हुए प्रयत्नों के उपरान्त छोडा गया । कुल ४ महिलाओं को वापस लाया जाकर उन्होंने इस विषय में पुलिस में शिकायत की है । इस तस्करी के मामले का प्रमुख मजीद देश से भाग गया है । मजीद के सहकारी अजुमोन को बन्दी बनाया गया है । वह मजीद के हस्तक के रूप में काम करता था । कुवैत में बेची गईं इन महिलाओं को शारीरिक कष्ट दिया जाता था ।

संपादकीय भूमिका

खाडी के देशों में नौकरी के लिए जाने वाले भारतियों को वहां कष्ट दिया जाता है । यह कई वर्षाें से चालू है । यह रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने अब कडे कदम उठाने की आवश्यकता है !