अलबामा (अमेरिका) – यहां के वेस्ताविया हिल्स के सेंट स्टीफन एपिस्कोपल चर्च में १६ जून को गोलीबारी की गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए । पुलिस ने इस घटना में एक आक्रमणकारी को बंदी बनाया है । उसकी पहचान अभी सामने नहीं लाई गई।
One person was killed and two others were injured in a shooting at a church in Alabama city. The suspect has been taken into custody.#UnitedStates #Crime https://t.co/JYwDXtInf5
— IndiaToday (@IndiaToday) June 17, 2022
गन वायलेंस आर्काइव की रिपोर्ट के अनुसार पिछले चार महीनों में संयुक्त राष्ट्र में २१२ बार गोलीबारी हुई है । २०२२ में अब तक ६११ स्थान पर गोलीबारी हुई ।