कर्णावती (गुजरात) – आतंकवाद विरोधी दल ने (‘एटीएस’ ने) राज्य के कच्छ से एक पाकिस्तानी नौका से ५० किलो हेरोईन नियंत्रण में लिया । अंतरराष्ट्रीय (बाजार) हाट में इसका मूल्य २५० करोड रुपए है । सीमा सुरक्षा दल की सहायता से एटीएस द्वारा यह कार्रवाई की गई । कुछ दिन पूर्व ही मुंब्रा बंदरगाह से ५०० किलो कोकेन नियंत्रण में लिया गया था । एटीएस को जानकारी मिली थी कि पाकिस्तानी नौका से हेरोईन का संग्रह भारत लाया जा रहा है । संदेहास्पद नौका का पीछा कर यह कार्रवाई की गई ।
गुजरातमध्ये पुन्हा ड्रग्ज तस्करी; 250 कोटींचे हेरॉईन जप्त, पाकिस्तानी बोटीतून आणला गेला 50 किलोंचा साठा
सविस्तर बातमी वाचण्यासाठी या लिंकवर क्लिक कराhttps://t.co/sCKKknccAS pic.twitter.com/gyD1hFqYWn
— Saamana (@SaamanaOnline) June 7, 2022
संपादकीय भूमिकाभारतीयों को व्यसनाधीन बनाने का पाक का षड्यंत्र ! पाक ऐसे कुकृत्य करने का साहस न कर पाए, भारत को उसे ऐसा पाठ पढाना आवश्यक ! |