रूसी तेल के आयात पर निर्बंधों को यूरोपियन युनियन द्वारा औपचारिक मान्यता

ब्रुसेल्स (बेल्जियम) – यूरोपियन युनियन ने रूस द्वारा तेल आयात करने पर निर्बंध लगाने के लिए औपचारिक मान्यता दी है । इसके उपरांत रूसी प्रमुख बैंकों पर उपरोक्त निर्बंधों को भी मान्यता दी गई है । यूरोपियन युनियन के मुख्यालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि रूसी कच्चे तेल का आयात ६ मास में चरण-दर-चरण बंद किया जाएगा एवं ८ मास में अन्य पेट्रोलियम उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा । यूरोपियन महासंघ रूस द्वारा अनुमान से २५ प्रतिशत तेल आयात करता है । इस निर्णय के कारण इस वर्ष के अंत तक रूस द्वारा यूरोप में ९० प्रतिशत तेल का निर्यात रुक जाएगा ।

यूरोपियन युनियन में ये देश निर्बंधों से दूर

  • हंगेरी, जेक रिपब्लिक एवं स्लोवाकिया इन यूरोपियन युनियन के देशों ने रूस के निर्बंधों के युनियन का निर्णय अमान्य कर दिया है । ये देश पूर्ण रूप से रूसी तेल की पर्याप्ति पर ही आधारित हैं ।
  • बल्गेरिया एवं क्रोएशिया को विशिष्ट प्रकार के तेल के लिए रूस से आयात पर अस्थायी छूट प्राप्त हुई है ।

इन प्रमुख बैंकों पर रूस का निर्बंध

  • सबर बैंक ऑफ रशिया
  • क्रेडिट बैंक ऑफ मॉस्को
  • रूसी कृषि बैंक
  • बेलारूसियन बैंक फॉर डेवलपमेंट एण्ड रिकन्स्ट्रक्शन