तुर्की (तुर्कस्तान) देश अब ‘तुर्किये’ के नाम से पहचाना जाएगा !

तुर्की के राष्ट्रपति रेचीप तैयप एर्दोगन

अंकारा – संयुक्त राष्ट्रों ने तुर्की गणतंत्र के (तुर्कस्तान के) नाम में परिवर्तन करने की विनती को स्वीकार कर लिया है । संयुक्त राष्ट्रों में तुर्की का नामकरण ‘तुर्किये’ हुआ है । संयुक्त राष्ट्रों के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि तुर्की के विदेशमंत्री मेवतुल कावुसोग्लु ने संयुक्त राष्ट्रों के महासचिव ऐंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखकर तुर्की के नाम में परिवर्तन कर ‘तुर्किये’ रखने की विनती की थी ।

तुर्की के राष्ट्रपति रेचीप तैयप एर्दोगन ने अपने देशवासियों को कहा था, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक भाषा में तुर्की के स्थान पर ‘तुर्किये’ नाम का प्रयोग किया जाए । तुर्किये नाम तुर्की लोगों की संस्कृति, सभ्यता एवं मूल्यों का उत्तम प्रतिनिधित्व करता है’ । स्थानीय भाषा के नाम से देश की पहचान हो, ऐसी मान्यता रूढ होने के कारण कुछ देशों के नामों में परिवर्तन स्वीकार किया गया है । (इसी आधार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के ‘इंडिया’ नाम में परिवर्तन कर ‘भारत’ नामकरण करना चाहिए, बहुसंख्यक भारतीयों को ऐसा लगता है ! – संपादक)