‘ईडी’ ने ‘पी.एफ.आइ.’ और ‘रिहैब इंडिया फाऊंडेशन’ संगठनों के ३३ बैंक खाते निष्क्रिय (सील) किए !

नई देहली – काला धन श्वेत (सफेद) करने के प्रकरण में अर्थात ‘मनी लौंड्रिंग’ के प्रवर्तन निदेशालय ने (ईडी) कट्टर इस्लामी संगठन ‘पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पी.एफ.आइ.) एवं उसका सहायक संगठन रिहैब इंडिया फाऊंडेशन, इन दोनों संगठनों के ३३ बैंक खाते सील कर दिए हैं । मनी लौंड्रिंग प्रतिबंध कानून के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई । यह वृत्त ‘पीटीआइ’ ने प्रकाशित किया है ।

पी.एफ.आइ. इस्लामिक संगठन वर्ष २००६ में केरल राज्य में स्थापित हुआ । उसका मुख्यालय देहली में है । ‘ईडी’ ने निवेदन में कहा है, ‘‘उपरोक्त दोनों संगठनों को संदेहास्पद स्रोत द्वारा बडी मात्रा में धन मिला है । अन्वेषण में यह उजागर हुआ है । पी.एफ.आइ. के खाते में ६० करोड रुपए से अधिक राशि जमा हुई है, जब कि रिहैब इंडिया फाऊंडेशन के खाते में अनुमान से ५८ करोड रुपए जमा हुए हैं’’ । देश के नागरिकता कानून के विरुद्ध लोगों को भडकाने के आरोप में ईडी द्वारा पी.एफ.आइ. की जांच आरंभ है ।

संपादकीय भूमिका

अब ऐसे संगठनों पर सरकार को तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए !