गुवाहाटी (असम) – असम सरकार का मत है कि पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई), इन दोनों संगठनों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए । असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, ‘‘मुझे आशा और विश्वास है कि भारत सरकार राज्य सरकार की विनती पर योग्य विचार करेगी ।’’
Assam CM Himanta Biswa Sarma has indicated that the recent violence in Batadrava was orchestrated by PFI.#Assamhttps://t.co/Eudp30pzA3
— IndiaToday (@IndiaToday) June 2, 2022
मुख्यमंत्री सरमा ने आगे कहा कि ‘‘यदि आप बक्सा जिले में जाएं, इन दोनों संगठनों को असम को अस्थिर करना है । सितंबर २०२१ में दारंग जिले में गोरुखुती अतिक्रमण हटाओ अभियान के समय लोगों को भडकाने के प्रकरण में इन दोनों संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की विनती करने का प्रस्ताव असम सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा है ।
संपादकीय भूमिकाकेंद्र सरकार को तत्काल प्रभाव से यह कदम उठाना चाहिए, ऐसा ही देश के राष्ट्रप्रेमी और धर्मप्रेमी हिन्दुओं को लगता है ! |