जब तक भारत गाडियां बेचने की अनुमति नहीं देता, तब तक ‘टेस्ला’ नई गाडियों की निर्मिति नहीं करेगा ! – इलौन मस्क

नई देहली – टेस्ला प्रतिष्ठान के मालिक श्री. इलौन मस्क ने ट्वीट किया है, ‘जब तक भारत, देश में टेस्ला निर्मित चार पहिएवाली गाडियां बेचने की अनुमति नहीं देता, तब तक टेस्ला चार पहिएवाली नई गाडियां नहीं बनाएगा’ । अनुमति देने से पूर्व भारत सरकार ने टेस्ला प्रतिष्ठान के सामने शर्त रखी है, ‘केवल भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक गाडियां ही टेस्ला भारत में बेच सकता है’ । चीन में निर्मित गाडियां भारत में बेचकर टेस्ला को भारतीय हाट (बाजार) का अनुमान लगाना था ।

टेस्ला को भारत में कारखाना आरंभ करने से पूर्व उनकी बनाई इलेक्ट्रिक गाडियां भारत में लाने के लिए आयात ऋण में छूट चाहिए थी, जिससे टेस्ला, भारतीय हाट में अपनी गाडियों की मांग का अनुमान लगा सके; परंतु भारत द्वारा रखी शर्त के अनुसार टेस्ला ऐसा नहीं कर सकेगा ।