पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया आशंकाप्रद (खतरनाक) संगठन ! – तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि

चेन्नई (तमिलनाडु) – तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने आवाहन किया कि ‘‘पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पी.एफ.आइ) एक आशंकामय(खतरनाक) संगठन है । उससे सावधान रहने की आवश्यकता है ।’’ वे यहां ‘द लर्किंग हाइड्रा : साऊथ एशियाज टेरर ट्रैवल’ पुस्तक के प्रकाशन के समय बोल रहे थे । राज्यपाल रवि ने कहा कि ‘‘इस संगठन की १६ से अधिक संस्थाएं हैं । उसमें विद्यार्थी संगठन, राजनीतिक पक्ष, मानवाधिकार संगठन इत्यादि समाहित हैं । इन सबका एकमात्र उद्देश्य है, देश में अस्थिरता निर्माण करना । इस संगठन को विदेश से पैसा मिलता है ।

नागालैंड के नागा जाति के लोगों को अमेरिका और ब्रिटेन ने स्वतंत्र देश के लिए भडकाया था !

राज्यपाल रवि ने आगे कहा कि ‘‘अमेरिका और ब्रिटेन ने नागालैंड के नागा जाति के लोगों को स्वतंत्र देश बनाने के लिए भडकाया था । ब्रिटिश उत्तरपूर्व क्षेत्र में ब्रह्मदेश के उपरी हिस्से में एक स्वतंत्र ईसाई देश निर्मित करने की इच्छा रखते थे । इसके लिए उनकी अमेरिका स्थित बाप्टिस्ट चर्च और इंग्लैंड चर्च की सहायता लेने की इच्छा थी । अमेरिका ने असम के नागा जाति के लोगों को भडकाकर पूर्वाेत्तर भारत में अस्थिरता निर्माण की थी । अंग्रेज पूर्वाेत्तर भारत को पाकिस्तान से जोडना चाहते थे । उसका नागा लोगों ने विरोध किया था ।