वॉशिंगटन (यूएसए) – “संयुक्त राज्य अमेरिका सीधे अमेरिकी सैनिकों को यूक्रेन भेजकर तीसरे विश्व युद्ध का संकट नहीं लेना चाहता । अत: संयुक्त राज्य अमेरिका, यूक्रेनी नागरिकों को स्वयं की रक्षा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है”, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने कहा । बायडेन ने यह भी कहा कि, “अमेरिका यूक्रेन को साढे पांच हजार ‘जॅवलीन’ मिसाइल की आपूर्ति करेगा ।” वे अलबामा के ट्रॉय में लॉकहीड मार्टिन की मिसाइल परियोजना द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे । इस परियोजना में एक टैंक रोधी मिसाइल का निर्माण भी किया जाता है ।
Happening Now: President Biden delivers remarks on the security assistance we are providing to Ukraine. https://t.co/SxichgLYF2
— The White House (@WhiteHouse) May 3, 2022
लोकतंत्र और तानाशाही के बीच में युद्ध छिडा है !
बायडेन ने आगे कहा कि, “विश्व में इस समय तानाशाही और लोकतंत्र के बीच युद्ध चल रहा है । २१ वीं सदी में लोकतंत्र जीवित नहीं रह सकता है, ऐसा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा । यह कोई मजाक नहीं है ; क्योंकि, घटनाक्रम तीव्रता से बदल रहा है । लोकतंत्र में सामान्य सहमति की आवश्यकता होती है और इसे प्राप्त करना कठिन होता है । एकाधिकार में सर्वसम्मति नहीं रखी जाती । यदि ऐसा हुआ, तो पूरा विश्व बदल जाएगा । हम इतिहास के एक महत्वपूर्ण मोड पर आ गए हैं । यह स्थिति हर ६ या ८ पीढियों के बाद आती है, जिसमें आपके नियंत्रण में आने वाली वस्तुएं बहुत तीव्रता से बदलती हैं ।”