पाक प्रायोजित आतंकवाद के कारण कश्मीर से ६४ सहस्र ८२७ हिन्दू परिवारों को पलायन करना पडा ! – केंद्र सरकार


नई दिल्ली – केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दी जानकारी के अनुसार पाक प्रायोजित आतंकवाद के कारण कश्मीर से ६४ सहस्र ८२७ कश्मीरी हिन्दू परिवारों को १९९० के दशक में कश्मीर छोडकर जम्मू, दिल्ली और देश के अन्य स्थानों पर पलायन करने के लिए विवश होना पडा । गृह मंत्रालय की वर्ष २०२०-२१ की रिपोर्ट के अनुसार १९९० के दशक और २०२० के समय में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कारण १४ सहस्र ९१ नागरिक और ५ सहस्र ३५६ सैनिकों की मृत्यु हुई । इस रिपोर्ट में ऐसा भी कहा है कि, आतंकवाद के कारण हिन्दुओं के साथ सिख और मुसलमान परिवारों को भी कश्मीर छोडकर पलायन करना पडा था ।

संपादकीय भूमिका

‘इनमें से कितने परिवारों का कश्मीर में पुनर्वसन किया और कितनों का करना शेष है ?’, ‘इसमें कुछ रुकावटें हैं और सरकार इस पर क्या उपाय योजना कर रही है ?’, इसकी जानकारी सरकार को देनी चाहिए, ऐसा हिन्दुओं को लगता है !