तीसरे विश्वयुद्ध का धोखा सदैव रहेगा ! – रूस के विदेशमंत्री द्वारा चेतावनी

मॉस्‍को – रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि ‘‘यक्रेन में युद्ध आरंभ हुए २ माह बीत गए । फिर भी वह रुकने का नाम नहीं ले रहा । यूक्रेन से चर्चा चलती रहेगी; परंतु तीसरे विश्वयुद्ध का धोखा सदैव रहेगा ।’’ यूक्रेन को स्वरक्षा के लिए अमेरिका द्वारा ३० करोड से अधिक डॉलर्स की आपूर्ति की जाएगी तथा शस्‍त्रास्‍त्रों के लिए १६.५ करोड डॉलर्स के विक्रय की संमति दी है । अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दिए गए इस आश्वासन की पृष्ठभूमि पर रूस के विदेशमंत्री ने उपरोक्त वक्तव्‍य किया ।

रूसी वृत्तसंस्‍थाओं से हुई चर्चा में, लावरोव ने शांति से चर्चा के संदर्भ में यूक्रेन के दृष्टिकोण पर टिपण्णी की है । उन्होंने कहा है, ‘‘सद्भावना को सीमा रहती है । आपसी सद्भावना न होने से करार प्रक्रिया की सहायता नहीं होती । यूक्रेन के राष्‍ट्राध्‍यक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्‍की द्वारा नियुक्त पथक से हम चर्चा जारी रखेंगे ।’’