स्वीडन में कुरान जलाने के कारण पिछले ४ दिनों से हिंसा जारी !

सऊदी अरब द्वारा कुरान जलाने की घटना का विरोध

रियाध (सऊदी अरब) – युरोप के स्वीडन देश में कुरान जलाने की घटना के कारण पिछले ४ दिनों से शरणार्थी मुसलमानों द्वारा हिंसा आरंभ है। यहां के कई शहरों में हिंसाचार चल रहा है। यहां के स्ट्राम कुर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कुरान जलाया गया था । इस पार्टी के अध्यक्ष रासमूस पालूदान ने इस हेतु आवाहन किया था।

कुरान जलाने की घटना का सऊदी अरब द्वारा भी विराध किया गया है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि, सारे धर्म तथा उनके धार्मिक स्थलों का होनेवाला अनादर रोकना चाहिए। चर्च द्वारा शांति बनाए रखने हेतु प्रयास किए जाने चाहिए ।

संपादकीय भूमिका

  • स्वीडन की जनसंख्या १ करोड है तथा इस में केवल ३ लाख मुसलमान हैं । तो भी देश के कई शहरों में हिंसा कर लोगों को नियंत्रण में करने की हिम्मत वह करते हैं, यह बात पूरे विश्व के लिए चिंताजनक है !
  • एक निष्कर्ष के अनुसार आनेवाले कुछ वर्षों में मुसलमानों की जनसंख्या ३० प्रतिशत होने की संभावना है। यदि ऐसा हुआ, तो स्वीडन को इस्लामी देश बनाने हेतु हिंसक आंदोलन आरंभ हो गए हैं, तो इसमें आश्चर्य की कोई बात नही !