युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की नाटो देशों से अप्रसन्नता !
कीव (युक्रेन) – ‘नाटो’ अर्थात एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (३० देशों का एक सेना गठबंधन), हमें हथियार भेजने में बहुत देर कर रहा है । युक्रेन के राष्ट्रपति ओलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने नाराजगी व्यक्त की है कि जितनी देरी होगी, युक्रेन नागरिकों की मौत की संख्या में उतनी ही वृद्धि होगी। ‘‘इस युद्ध का भविष्य अब आप पर निर्भर है’’, ऐसी चेतावनी ज़ेलेंस्की ने पश्चिमी देशों को दी।