इस्तंबुल (तुर्कस्तान) – तुर्कस्तान ने इराक के उत्तर क्षेत्र के कुर्दिस्तान में आक्रमण आरंभ किया है । तुर्कस्तान के संरक्षणमंत्री हुलुसी अकर ने कहा है कि लडाकू हवाई जहाज, हेलिकॉप्टर्स एवं ड्रोन के माध्यम से कुर्दिश विद्रोहियों पर आक्रमण किया जा रहा है । उनके युद्धतलों एवं शस्त्रागारों पर आक्रमण किए जा रहे हैं । इन विद्रोहियों ने उत्तर इराक पर अपना वर्चस्व प्रस्थापित किया है तथा वहां से वे हम पर आक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं ।
Turkey has launched a new ground and air cross-border offensive against Kurdish militants in northern Iraq, Turkey’s defense minister announces. https://t.co/8N8Qek93nn
— ABC News (@ABC) April 18, 2022
इराक, सीरिया और अर्मेनिया, इनमें कुल मिलकर कुर्दिश लोगों की संख्या लगभग साढे तीन करोड हैं । वे अपना स्वतंत्र देश चाहते हैं । इसलिए वे सशस्त्र आंदोलन कर रहे हैं । ‘पीकेके’ नामक उनका संगठन है । उसको अमेरिका एवं यूरोपीय देशों ने ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित किया है ।