एटा (उत्तरप्रदेश) में दरगाह परिसर में पाई गई श्री हनुमानजी तथा शनिदेवजी की मूर्ति

देश के सहस्त्रों मंदिर गिराकर वहां मस्जिद एवं दरगाह बनाए जाने का इतिहास है । इसके कारण ऐसे स्थानों पर खुदाई करने पर ऐसी मूर्तियां मिलेंगी ही ! – संपादक

एटा (उत्तरप्रदेश) – यहां के जलेसर स्थित बडे मियां दरगाह से १० मीटर की दूरी पर पुलिस थाना बनवाने हेतु खुदाई करने पर वहां श्री हनूमानजी तथा शनिदेवजी की मूर्ति पाई गई हैं। यह मूर्ति यहां के विश्रामगृह में रखी गई हैं। यह जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक संजीव दिवाकर वहां पहुंचे। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, `यहां दरगाह नहीं, अपितु मंदिर था तथा अब इस परिसर में मंदिर बनवाकर वहां इस मूर्ति की स्थापना की जाएगी।’ स्थानीय लोग पहले से ही यहां `शनिदेव का मंदिर था’, ऐसा बोल रहे थे।