रामराज्य आने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा व्यक्त की तडप अभिनंदनीय है ! जनता ने साधना कर ईश्वरी अधिष्ठान मिलने पर श्रीराम जी को अपेक्षित ऐसा रामराज्य जल्द ही पृथ्वी पर आएगा, इसमें शंका नहीं ! इसके लिए जनता को धर्मशिक्षा देकर उनसे साधना करवाकर लेने के लिए शासन को ही प्रयास करने चाहिए, ऐसी धर्मप्रेमियों को अपेक्षा है ! – संपादक
डिचोली (गोवा) – अयोध्या मामले पर निर्णायक निर्णय निकलने से अनेक रामभक्तों के त्याग से आज भव्य श्रीराममंदिर का निर्माण हो रहा है । यह महत्वपूर्ण बात है । रामराज्य आए, ऐसी सभी की इच्छा होती है; लेकिन इसके लिए प्रजा को भी वे सभी प्रयास करने चाहिए । मुझे जनता ने जनसेवा करने का अवसर दिया है । उसका योग्य उपयोग कर प्रजा को सुखी और समाधानी रखने के लिए और राज्य के विकास के लिए मेरे ईमानदारी से प्रयास होते रहेंगे, ऐसा प्रतिपादन मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने किया । विश्व हिन्दू परिषद, साथ ही रामोत्सव समिति, डिचोली की ओर से डिचोली के छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में रामोत्सव मनाया गया । इस समय मुख्यमंत्री बोल रहे थे ।
मुख्यमंत्री डॉ. सावंत ने आगे कहा, ‘‘अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण कार्य में एक गोमंतकीय अभियंता योगदान दे रहा है । यह अभिनंदन योग्य है । गोवा में रामराज्य आने के लिए नई पीढी को रामभक्त निर्माण करने चाहिए और इसके लिए बालमन पर योग्य संस्कार करना आवश्यक है ।’’
इस समय मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और अन्य मान्यवरों के हाथों श्रीराम का पूजन किया गया । इस अवसर पर विधायक डॉ. चंद्रकांत शेट्ये, नगर अध्यक्ष कुंदन फळारी आदि उपस्थित थे । शांतिसागर हावळे, यह कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता के रुप में उपस्थित थे ।