लंदन में पाकिस्तान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लंडन में आक्रमण

उसमें इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता का हाथ होने का आरोप

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर २ अप्रैल को लंदन में आक्रमण हुआ । कहा जाता है, कि इसके पीछे पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान की ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ’ (पीटीआई) नामक पार्टी के कार्यकर्ता का हाथ है । इस आक्रमण में शरीफ के सुरक्षा रक्षक भी घायल हो गए हैं । पाक में शासित पीटीआई पार्टी के विरुद्ध अविश्वास दर्शक प्रस्ताव पर मतदान होने के पहले दिन यह घटना हुई है । पाक की विरोधी पार्टी द्वारा नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में घोषित किया गया है ।

इस आक्रमण के संदर्भ में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने कहा, कि हिंसा का आधार लेनेवाली पीटीआई के नेताओं को बंदी बनाकर कारागृह में डालना चाहिए, जिनमें इमरान खान भी समाहित हों । उनके विरुद्ध देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट करना चाहिए ।