विरोधी फ्रंट द्वारा शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में घोषित
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – प्रधानमंत्री इमरान खान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर ३१ मार्च को चर्चा की जाएगी । तदुपरांत मतदान होगा । सूत्रों के अनुसार विरोधियों को २१० से अधिक सांसदों का समर्थन है । बहुमत का आंकडा १७२ है । ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट’ नामक विरोधी फ्रंट ने प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में शाहबाज शरीफ की घोषणा की है । वे पाकिस्तान स्थित पंजाब के मुख्यमंत्री थे एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं । इसलिए उनका नाम पहले से ही सुनिश्चित माना गया था ।
Voting on no-confidence motion against Imran Khan in Pak National Assembly on April 3 https://t.co/ROfBmuOsGV
— The Times Of India (@timesofindia) March 29, 2022
पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट में तीनों प्रमुख विरोधी पार्टियों को समाहित किया गया है । नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) और मौलाना फजल-उर-रहमान की जमीयते उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआइ-एफ) नामक तीन पार्टियां हैं ।