द्वितीय विश्व युद्ध के उपरांत, यह पहली बार है कि, किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीमा के पास युद्धग्रस्त देश का दौरा किया है ! – संपादक
वारसॉ (पोलैंड) – अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को खुले तौर पर चुनौती देने के लिए, यूक्रेन की सीमा से मात्र ८० किलोमीटर दूर, पोलिश शहर रिजोव पहुंचे । बायडेन ने वहां तैनात नाटो सैनिकों से भेंट की । इस बार, बायडेन ने पुतिन को “युद्ध अपराधी” घोषित किया । “विनाश को कम करने का एकमात्र सूत्र, सहयोगियों को लंबे समय तक एकजुट रखना है”, उन्होंने कहा । पुतिन की आक्रामकता ने यूरोप में भयावह परिस्थिति निर्माण की है । रूस को, यूक्रेन को जीतने की अपनी महत्वाकांक्षा पर पुनर्विचार करना चाहिए ।”
At a briefing in Rzeszów, Pres. Biden again called Vladimir Putin a "war criminal," after the State Department announced this week its formal assessment that Russian forces have committed war crimes in Ukraine. https://t.co/3ucUHIIXMU
— ABC News (@ABC) March 25, 2022
द्वितीय विश्व युद्ध के उपरांत, यह पहली घटना है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीमा के इतने समीप युद्धग्रस्त देश का दौरा किया है । अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के अनुसार, बाइडेन पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा और यूक्रेन के शरणार्थियों से भी भेंट करेंगे ।
यूक्रेन न जा पाने का बिडेन को दु:ख !
बायाडेन ने कहा, “मुझे खेद है कि, मैं सुरक्षा कारणों से यूक्रेन नहीं जा सका ।”