धर्मनिरपेक्षता के नाम पर भारतीय प्रसार माध्यम ऐसे समाचारों को दबाते हैं, यह ध्यान में लें ! – संपादक
कॅनबेरा (ऑस्ट्रेलिया) – दो महिलाओं से अश्लील वर्तन करने के आरोप में ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध हिलसाँग चर्च के संस्थापक और प्रमुख ब्रायन हाउस्टन (आयु ६८ वर्ष) को पद से हटाया गया है । अंतर्गत जांच में इस आरोप में तथ्य मिलने के बाद उनके ऊपर यह कार्यवाही की गई । ‘ब्रायन के पिता ने १९७० के दशक में किए गए लैंगिक अत्याचारों को छुपाया’, ऐसा भी उनके ऊपर आरोप है ।
Hillsong, an evangelical megachurch based in Australia, said its founder and global senior pastor Brian Houston has resigned after an internal investigation found evidence of alleged misconduct https://t.co/e6becrRVuV
— The Wall Street Journal (@WSJ) March 24, 2022
इस चर्च की स्थापना ब्रायन ने पत्नी बॉबी के साथ की थी । इस चर्च की शाखाएं युरोप, अमेरिका और एशिया भाग में भी हैं । विशेष यह कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने वर्ष २०१९ में इस चर्च में आकर प्रार्थना भी की थी ।