युक्रेन को प्रादेशिक अखंडता तथा न्याय प्राप्त होने हेतु प्रयास हों ! – व्लोदिमीर जेलेंस्की, राष्ट्रपति

युक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की

कीव (युक्रेन) – रूस को चाहिए कि चर्चा हेतु शीघ्र सिद्ध हो, साथ ही युक्रेन को प्रादेशिक अखंडता तथा न्याय प्राप्त होने हेतु प्रयास होने चाहिए, युक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने रूस से ऐसा आवाहन किया है ।

दूसरी ओर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने जर्मनी के चांसलर से दूरभाष पर चर्चा की । इस समय पुतिन ने आरोप लगाया कि युक्रेन शांति बैठकों में रूस के सामने अवास्तविक प्रस्ताव रखकर बाधाएं डाल रहा है ।

दोनों देशों में चल रहे युद्ध के संदर्भ में प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय ब्रिटेन ने कहा कि युक्रेनी सेना के प्रतिकार की तीव्रता तथा व्यापकता देखकर रूस को आश्चर्य हो रहा है ।