पुतिन कभी भी संपूर्ण युक्रेन पर नियंत्रण नहीं कर सकते ! – जो बायडेन

(बायी ओर से) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

वॉशिंगटन (अमेरिका) – युद्ध के कारण रशिया स्वयं की प्रगति नष्ट कर रहा है । इसकी उसे बहुत बडी कीमत चुकानी पडेगी; परंतु युद्ध कितने भी समय तक चलता रहा, तो भी युक्रेन में रशिया के राष्ट्रपति पुतिन कभी भी विजयी नहीं हो सकते हैं । पुतिन किसी शहर को नियंत्रण में ले सकते हैं; परंतु वह कभी भी संपूर्ण युक्रेन पर नियंत्रण नहीं कर सकते, ऐसा विधान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने किया है ।