पैरिस (फ्रान्स) : फ्रान्स के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रोन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ दूरभाष पर ९० मिनट की वार्ता करने के उपरांत यह चेतावनी दी है कि ‘अब युक्रेन में और अधिक बुरा काल आनेवाला है । पुतिन को संपूर्ण युक्रेन को अपने नियंत्रण में लेना है ।’ मैक्रौन के एक निकट सहयोगी ने यह जानकारी दी है ।
French President Emmanuel Macron believes "the worst is to come" in Ukraine after a phone call with Russian counterpart Vladimir Putin who appears intent on seizing "the whole" of the country, an aide to the French leader said.
READ: https://t.co/bwu6kEfQ9S pic.twitter.com/y3CXnBo49z
— Philstar.com (@PhilstarNews) March 4, 2022
मैक्रोन ने पुतिन से इस युद्ध में नागरिकों की मृत्यु न हो और उनतक सहायता पहुंचाई जाए, इसकी ओर ध्यान देने का अनुरोध किया है । उस पर पुतिन ने ‘मैं ऐसा वचन नहीं दे सकता’, ऐसा कहा है, ऐसा भी उनके सहयोगी ने कहा है ।