यूक्रेन के सैन्य अड्डे पर हुए रूसी आक्रमण में, कम से कम ७० सैनिक मारे गए !

प्रतीकात्मक छायाचित्र

कीव (यूक्रेन) – यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के छठे दिन, युद्ध अपने चरम पर पहुंच गया है । रूस ने यूक्रेन के ओख्तियार्क सैन्य ठिकाने पर बडा आक्रमण किया है, जिसमें ७० से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं । ओख्तियार्क शहर खारकीव और कीव के बीच स्थित है । यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर रूस की सेना तेजी से आगे बढ रही है । रूस ने अपनी आक्रामकता तीव्र कर दी है । उपग्रह की छवि के अनुसार, रूस की सैन्य टुकडी ६४ किमी लंबी है । यह यूक्रेन की ओर रूस द्वारा भेजी गई अब तक की सबसे बडी सैन्य टुकडी है ।