मोदी सरकार का निर्णय
नई दिल्ली – युक्रेन में फंसे भारीय विद्यार्थियों को स्वदेश वापस लाने के लिए ४ केंद्रीय मंत्रियों को युक्रेन के पडोसी देशों में भेजने का निर्णय मोदी सरकार ने लिया है । वहां ये मंत्री विद्यार्थियों को स्वदेश लाने के लिए समन्वय स्थापित करने का काम करेंगे । इस मिशन को ‘ऑपरेशन गंगा’ ऐसा नाम दिया गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया ।
सूत्रों द्वारा दी जानकारी के अनुसार इन ४ मंत्रियों में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू और जनरल वी.के.सिंह सम्मिलित हैं । इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने २७ फरवरी को यह आपातकालीन बैठक बुलाई थी । इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला उपस्थित थे । इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने ‘विद्यार्थियों की सुरक्षा और उनको उस स्थान से बाहर निकालना, यह हमारी प्रधानता है’, ऐसा बताया ।