युक्रेन को हथियार खरीदने के लिए युरोपियन महासंघ सहायता करेगा !

युरोपियन महासंघ की उर्सुला वॉन डर लेयन

कीव (युक्रेन) – युक्रेन को हथियार खरीदने के लिए सहायता करने की घोषणा युरोपियन महासंघ ने की है । शत्रु का आक्रमण हुए किसी भी देश को संयुक्त महासंघ द्वारा सहायता करने की यह पहली पहल है ।

महासंघ की उर्सुला वॉन डर लेयन ने इस विषय में प्रसारित किए वीडियो में कहा है, ‘‘हमारा समर्थन युक्रेन के साथ है । पहली बार ही युरोपियन महासंघ आक्रमण हुए किसी देश को हथियार खरीदने के लिए और यह हथियार उस देश में पहुंचाने के लिए आर्थिक सहायता करने वाला है इसके सहित रशिया पर आर्थिक प्रतिबंध और कठोर करने के लिए हम प्रयत्नशील हैं ।’’

युक्रेन पर आक्रमण करने के कारण रशिया की आर्थिक नाकेबंदी करने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन सहित युरोपीय महासंघ ने चयनित रशियन बैंक की ‘स्विफ्ट’ इस वैश्विक आर्थिक संदेश प्रणाली से निष्कासित कर दिया गया है । इसके साथ उन्होंने रशिया के केंद्रीय बैंक पर भी प्रतिबंध लगाए हैं । इन कठोर प्रतिबंधों के पीछे रशिया की आर्थिक क्षमता नियंत्रित कर रशिया को युद्ध के लिए मिल रही आर्थिक सहायता को खंडित करने का अमेरिका और मित्रराष्ट्रों का उद्देश्य है ।