अगले २४ घंटे अत्यंत महत्त्वपूर्ण ! – युक्रेन के राष्ट्रपति

अब बेलारूस भी रशिया के पक्ष में युद्ध में उतरेगा !

राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की

कीव (युक्रेन) : युक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि, ‘अगले २४ घंटे अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं ।’ युक्रेन की सेना ने रूस की सेना को पिछले ४ दिनों से कीव की सीमा पर रोक रखा है । अनेक प्रयासों के उपरांत भी रूस की सेना बहुत अंदर तक प्रवेश नहीं कर पाई है । उसके कारण, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतीन क्षुब्ध हैं । उसमें भी, उन्होंने परमाणु अस्त्रों को तैयार रखने की घोषणा की है । उससे संयुक्त राष्ट्रों ने परमाणु आक्रमण होने की संभावना को ध्यान में लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई ।

१. रूस की सेना को कीव भी जीतना संभव न होना देखकर, अब रूस का मित्र देश बेलारूस भी इस युद्ध में उतरनेवाला है । अमेरिका के अधिकारियों ने युक्रेन में सेना भेजने का दावा किया है । इन दोनों देशों ने इस युद्ध से पूर्व बडा सैन्याभ्यास किया था, उसके कारण युक्रेन को अब दो देशों की सेनाओं से लडना पडेगा ।

२. युक्रेन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले ४ दिनों में रूस के आक्रमण में ३५२ नागरिकों की मृत्यु हुई है, जिनमें १४ बच्चे भी सम्मिलित हैं ।