आसाम की बांगलादेश सीमा पर गोवंश की तस्करी करने वालों की ओर से सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों पर आक्रमण

  • सैनिकों की गोलीबारी में एक तस्कर मारा गया

  •  ३ गाय और कुछ हथियार जप्त

गोवंश की तस्करी करने वाले कल तक गोरक्षक और पुलिस पर आक्रमण करते थे, अब वे सैनिकों पर भी आक्रमण करने का साहस कर रहे हैं । यह देखते हुए ऐसों को फांसी की ही सजा देने का कानून बनाना आवश्यक है ! – संपादक

प्रातिनिधिक छायाचित्र

गुवाहाटी (आसाम) – आसाम के मानकाचर की बांगलादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा की गई गोलीबारी में एक बांगलादेशी तस्कर मारा गया । यहां कुछ तस्कर सीमा पर लगे बाड के उपर से गायों को क्रेन की सहायता से उपर उठाकर बांगलादेश  की सीमा में फेंक रहे थे । इस समय सैनिकों द्वारा तस्करों को रोकने का प्रयास करने के दौरान उन्होंने सैनिकों पर आक्रमण किया । इस समय यहां से ३ गायें और हथियार जप्त किए गए । सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि, भारत की ओर से २० से २५ तस्कर गायों को सीमा पर लगी बाड के ऊपर से बांगलादेश की सीमा में फेंक रहे थे । इस समय बांगलादेश की सीमा में भी कुछ तस्कर उपस्थित थे ।

वर्ष २०२१ में ८ सहस्र गोवंश जप्त

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों  द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष २०२१ में ११ करोड रुपयों के नशीले पदार्थों सहित ८ सहस्र गोवंश जप्त किए गए, उसी प्रकार ११७ बांगलादेशी नागरिकों को पकडा गया ।