भाग्यनगर (तेलंगाना) के महाविद्यालय में भी हिजाब का विरोध किए जाने का मुसलमान छात्राओं का आरोप

महाविद्यालय ने आरोप नकारा !

अब संपूर्ण देश में जानबूझकर हिन्दुओं को अपमानित करने के लिए इस प्रकार के आरोप किए जाएंगे, ये ध्यान में लें ! हिजाब के नामपर चल रहे षडयंत्र को जानें ! –  संपादक

भाग्यनगर (तेलंगाना) – कर्नाटक के बाद भाग्यनगर में भी हिजाब के ऊपर विवाद चालू हुआ है । यहां के सिकंदराबाद में ‘सेवक अकादमी ऑफ रिहेबिलिटेशन स्टडीज’ की फातिमा नाम की छात्रा ने ट्वीट कर आरोप किया, ‘हमारी संस्था के अध्यक्ष डॉ. पी. हनुमंत राव ने मुसलमान लडकियों को बुरखा पहनकर महाविद्यालय में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है ।’ इस पर डॉ. राव ने इस आरोप को नकार दिया । डॉ. राव ने कहा कि हमने मुसलमान लडकियों पर कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया है अथवा कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है । हम पिछले ४५ वर्षों से यह संस्था चला रहे हैं और प्रतिवर्ष सैकडों मुसलमान छात्राएं विविध विषयों में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में प्रवेश लेती हैं । हमारे विरोध में कभी भी किसी भी विद्यार्थी ने ऐसी शिकायत नहीं की ।