माद्रीद (स्पेन) – स्पेन की सरकार ने देश में मास्क पहनना आवश्यक न होने की घोषणा की है । यह जानकारी स्वास्थ्यमंत्री कॅरोलिना डारियास ने दी है । इस प्रस्ताव को मंत्रीमंडल ने सम्मति दी है । १० फरवरी २०२२ से यह निर्णय लागू होने वाला है । इसके पहले जून २०२१ में सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने पर अनिवार्यता रहित की थी; लेकिन कोरोना का प्रभाव बढने पर २३ दिसंबर ,२०२१ को पुन: मास्क पहनना आवश्यक किया गया था । अब कोरोना का प्रभाव कम होने से पुन: यह नियम रहित किया गया है ।
Spain is scrapping a mandate to wear masks outdoors, as COVID-19 infection rates drop and hospitals report lower admissions. https://t.co/oELXX2CRjF
— AP Europe (@AP_Europe) February 8, 2022