स्थिति मजबूत होने से युद्धविराम करने का भारतीय सेना के दावे को दिशाभ्रम करने का पाक सेना का आरोप
पाक को दोनों ओर के लोगों की चिंता का एहसास ७४ वर्षों बाद कैसे हुआ ? इतने वर्ष पाक सीमा पर गोलीबारी कर सामान्य भारतीयों को लक्ष्य करता रहा, उस समय यह उसके ध्यान में नहीं आ रहा था क्या ? पाक विश्व को मूर्ख समझता है क्या ? – संपादक
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम की स्थिति के विषय में भारतीय सेना की मजबूत स्थिति का दावा दिशाभ्रम करने वाला है । पाकिस्तान को नियंत्रण रेखा के दोनों ओर रहने वाले लोगोें की सुरक्षा की चिंता होने से युद्धविराम स्वीकार किया गया, ऐसा पाक सेना की ओर से भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे के विधान पर किया है । ‘किसी भी पक्ष को स्वयं को शक्तिशाली और अन्यों को दुर्बल नहीं समझना चाहिए’, ऐसा भी पाक सेना ने कहा है । ‘नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम चालू है; कारण भारत ने स्वयं की मजबूत स्थिति बना कर रखी है’, ऐसा जनरल नरवणे ने एक कार्यक्रम मेंं कहा था । फरवरी २०२१ से भारत और पाकिस्तान सेना में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम है ।
भारतीय सेना प्रमुख #GeneralNarvane की किस बात से #Pakistan को लगी ‘मिर्ची’? बयान जारी कर करने लगा ताकत और कमजोरी की बात
सब्सक्राइब करें #TimesNowNavbharat 👉https://t.co/ogFsKf9YX1#IndianArmy #ImranKhan #TimesNowNavbharatOriginals #GeneralMMNarvane pic.twitter.com/bbXqTgdClE
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) February 5, 2022