उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव
|
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले स्तर में सभी राजनीतिक पार्टियों ने गुनहगारों को उम्मीदवार बनाया है । समाजवादी पार्टी के ७५ प्रतिशत, राष्ट्रीय लोकदल के ५९ प्रतिशत, तो भाजपा के ५१ प्रतिशत उम्मीदवारों के विरोध में गुनाह प्रविष्ट हैं । काँग्रेस ने ३६ प्रतिशत, बहुजन समाज पार्टी ने (बसपा ने) ३४, तो ‘आप’ ने १५ प्रतिशत गुनहगार लोगों को उम्मीदवारी दी है । ‘द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ए.डी.आर.) संस्था की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है ।
#upassemblyelections2022 : 156 candidates with criminal cases, 15 illiterates to fight it out in first phase on 10 February https://t.co/L4y67OmI1H pic.twitter.com/64GgxPJqIV
— Firstpost (@firstpost) February 4, 2022
१. पहले स्तर में पश्चिमी उत्तरप्रदेश के ११ जिलों के ५८ निर्वाचन क्षेत्रों में १० फरवरी को मतदान होने वाला है । इसके लिए विविध पार्टियों के ६१५ उम्मीदवार मैदान में है । इसमें २५ प्रतिशत उम्मीदवार गंभीर और २० प्रतिशत उम्मीदवारों के विरोध में बहुत गंभीर स्वरुप के गुनाह प्रविष्ट हैं । इसमें हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, फिरौती आदि गुनाहों का समावेश है ।
२. बलात्कार और अन्य अत्याचारों के गुनाह प्रविष्ट ऐसे १२ लोगों का समावेश है । गंभीर गुनाह प्रविष्ट लोगों में समाजवादी पार्टी के १७, लोकदल के १५, भाजपा के २२, काँग्रेस के ११, बसपा के ११ और ‘आप’ के ५ उम्मीदवारों का समावेश है ।
३. कुल ६१५ में से २८० उम्मीदवार करोडपति हैं । १६३ लोगों ने उनके पास ५० लाख से २ करोड रुपए की संपत्ति होने का प्रतिज्ञापत्र में घोषित किया है । ८४ लोगों के पास २ से ४ करोड रुपए की संपत्ति है । लगभग प्रत्येक उम्मीदवार के पास पौने चार करोड की संपत्ति है । मेरठ कैन्टोनमेंट से भाजपा के अमित मालवीय सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनकी घोषित संपत्ति १४८ करोड है ।