प्रधानमंत्री मोदी की ओर से आभार व्यक्त !
मनामा (बहरीन) – संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी और दुबई के बाद अब बहरीन में हिन्दू मंदिर बनेगा । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए बहरीन के प्रधानमंत्री बिन हमाद अल खलीफा को धन्यवाद दिया है । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान मंत्री सलमान बिन हमाद अल खलीफा के साथ दूरभाष पर वार्तालाप की । उस समय उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की । भारत और बहरीन, दोनों वर्ष २०२१-२२ में राजनयिक संबंध स्थापित करने की स्वर्ण जयंती मना रहे हैं ।
Had a warm conversation with HRH Prince Salman bin Hamad Al Khalifa, Crown Prince & Prime Minister of Bahrain. Thanked him for the Kingdom's attention to the needs of the Indian community, including recent decision on land allotment for the Swaminarayan temple. @BahrainCPnews
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2022
संवाद के विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है । उन्होंने कहा, “मैं स्वामीनारायण मंदिर के लिए भूमि आवंटित करने के निर्णय सहित भारतीय समुदाय की आवश्यकताओं का ध्यान रखने के लिए खलीफा को धन्यवाद देता हूं ।”