पाक में सिख योद्धा हरि सिंह नलवा की मूर्ति प्रशासन ने हटाई !

सिखों का गुस्सा

पाक का गुणगान गाने वाले पंजाब के काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इस विषय में मुह क्यों नहीं खोलते ? – संपादक

सिख योद्धा हरि सिंह नलवा की मूर्ति

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाक के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरिपुर जिले के सिख योद्धा हरि सिंह नलवा की मूर्ति हटाई गई है । इस कारण सिख धर्मियों की ओर से विरोध किया गया है । यह मूर्ति वर्ष २०१७ में स्थापित की गई थी । महाराजा रणजीत सिंह के साम्राज्य की स्थापना और उनकी विजय में हरि सिंह नलवा की प्रमुख भूमिका थी । यहां मूर्ति स्थापित करते समय प्रशासन ने कहा था कि, इसके द्वारा धार्मिक पर्यटन और सहिष्णुता को प्रोत्साहन दिया जा रहा है; लेकिन इसी प्रशासन ने यह मूर्ति हटाई है ।