इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाक के बलुचिस्तान प्रांत के पंजगूर और नुष्की स्थित पाक सेना के बेस पर बलुचिस्तान की स्वतंत्रता के लिए लडने वाली ‘बलुचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ द्वारा किए आक्रमण में १०० पाकिस्तानी सैनिक मारे जाने का दावा किया गया है; लेकिन पाक ने ‘यह आक्रमण विफल किया’, ऐसा दावा किया है । इसमें ४ बलुचियों को मारने का सेना ने कहा है । इसके पहले ‘बलुचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ के आक्रमण में १० पाक सैनिक मारे गए थे । इसकी पुष्टि पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने ३० घंटों बाद की थी ।
The Balochistan Liberation Army, a militant organisation based in #Afghanistan, has claimed to have killed more than 100 soldiers at two military camps in #Pakistanhttps://t.co/WaVsoJiWP7
— IndiaToday (@IndiaToday) February 3, 2022
१. ‘बलुचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ ने दावा किया है कि, इस आक्रमण का वृत्त प्रसारित न करने के लिए पाक की मीडिया को पाक सेना की ओर से बताया गया है । आक्रमण किए स्थान के भ्रमणभाष, दूरभाष और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है ।
२. पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आक्रमण विफल करने के लिए पाक सेना की प्रशंसा की है । ‘संपूर्ण देश पाकिस्तान सेना के पीछे खडा है’, ऐसा उन्होंने कहा है ।