नाम बदलने की भाजपा की मांग
गुंटूर (आंध्रप्रदेश) – यहां के जिना टॉवर को तिरंगा रंग दिया गया है । यहां के विधायक मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि, विभिन्न समूहों की विनती पर टॉवर को तिरंगा रंग से रंगने का और राष्ट्रध्वज फहराने का निर्णय लिया गया है ।
नहीं थम रहा आंध्र प्रदेश के गुंतूर में जिन्ना टावर को लेकर विवाद
(@ashi_indiatoday) #AndhraPradesh #India https://t.co/haLEPq08Zo— AajTak (@aajtak) February 2, 2022
१. गुंटूर शहर के महापौर कवेती मनोहर ने कहा कि, पिछले कुछ सप्ताह से भाजपा के कार्यकर्ता इस टॉवर के विषय में बिना कारण विवाद निर्माण कर रहे हैं । हमने परिसर के मुसलमानों से बातकर टॉवर के नजदीक राष्ट्रध्वज फहराने का निर्णय लिया है । (राष्ट्रध्वज फहराने का निर्णय लेने के लिए स्थानीय मुसलमानों से बात करने की क्या आवश्यकता ? भारत यह स्वतंत्र राष्ट्र है । ध्वज संहिता का पालन करते हुए भारत में कहीं भी राष्ट्रध्वज फहराने का अधिकार प्रत्येक को है ! – संपादक)
भारत में जिन्ना टॉवर ही क्यों चाहीए ?? https://t.co/F376GsfbeN
— 🚩 Ramesh Shinde 🇮🇳 (@Ramesh_hjs) February 2, 2022
२. आंध्रप्रदेश राज्य के भाजपा के प्रभारी सुनील देवधर ने पत्रकारों को बताया कि, जिना टॉवर का बदलने तक आंदोलन चालू रहेगा । उसे तिरंगे का रंग दिया, यही ठीक है; लेकिन इसका नाम भी बदलना चाहिए । जिस प्रकार औरंगजेब मार्ग का नामकरण किया गया है, उसी प्रकार इस जिना टॉवर का नामकरण ‘एपीजे अब्दुल कलाम टॉवर’, ऐसा करना चाहिए, ऐसा उन्होंने कहा ।
३. गणतंत्रदिवस के दिन हिन्दुत्वनिष्ठों ने इसी जिना टॉवर पर राष्ट्रध्वज फहराने का प्रयास किया था । उस समय पुलिस ने उन्हें रोका था । (गुंटूर यह भारत में है या पाकिस्तान में ? – संपादक)